UP Rains: मानसून फिर हो रहा सक्रिय, उमस भरी गर्मी के बीच 7, 8, 9, 10 इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP Rains: मानसून एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो रहा है। पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बीते दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। IMD ने कल से चार दिनों तक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
UP Rains: यूपी में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। मानसून की टर्फ लाइन दक्षिण से पूर्व की ओर बढ़ रही है। जिससे एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग ने 7,8, 9, 10 जुलाई को पूर्वी यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित लगभग जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि 11, 12 जुलाई को आंधी तूफान तथा मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
UP Rains: यूपी में एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो रहा है। बीते तीन-चार दिनों से पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। लेकिन दो दिनों से तीखी धूप निकलने के बाद उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल हैं। आईएमडी के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन कानपुर के पास से गुजर रही है। अगले 24 से 48 घंटे में पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। लेकिन इससे गर्मी से तत्काल राहत मिलने की संभावना कम ही है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, और बनारस जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर और नोएडा जैसे क्षेत्रों में भी मौसम गर्म बना हुआ है। वहीं तराई इलाके जैसे झांसी, चित्रकूट और बहराइच में भी गर्मी का असर तेज है। हालांकि गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 7, 8,9, 10, पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 7, 8,9, 10 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 4 दिनो तक तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला रुक-रुक कर 10 जुलाई तक जारी रह सकता है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मानसून फिर हो रहा सक्रिय, उमस भरी गर्मी के बीच 7, 8, 9, 10 इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट