PPS Transfer: यूपी में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, मोहिनी पाठक को मिली नई जिम्मेदारी
PPS Transfer: यूपी में बृहस्पतिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग की 15 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें मोहनी पाठक को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। देखें पूरी लिस्ट
PPS Transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनातियां दी हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक जरूरतों और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिनमें भर्ती बोर्ड, सतर्कता, ईओडब्ल्यू से लेकर कमिश्नरेट और पीएसी तक की इकाइयाँ शामिल हैं।
PPS Transfer: जिन अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें मोहिनी पाठक को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि महेश सिंह अत्रि को पीटीएस मुरादाबाद में एएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. अर्चना सिंह को कानपुर नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। धर्मेंद्र सचान को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती मिली है। इसी तरह प्रमोद कुमार यादव को वाराणसी स्थित 36वीं वाहिनी पीएसी का उपसेनानायक बनाया गया है। राजेंद्र प्रसाद यादव को लखनऊ स्थित सतर्कता अधिष्ठान में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अनूप कुमार को मऊ जिले का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रंजन सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना), पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ के कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभय कुमार मिश्र और डॉ. राजीव कुमार सिंह को भी सतर्कता प्रतिष्ठान में तैनाती दी गई है। वहीं अशोक कुमार यादव को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, कृष्णकांत सरोज को मेरठ में अभिसूचना विभाग का एएसपी नियुक्त किया गया है। डॉ. हृदेश कठेरिया को बदायूं का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और राहुल मिश्रा को देवरिया में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) का दायित्व सौंपा गया है। अरविंद कुमार को आईजी (स्थापना), डीजीपी मुख्यालय लखनऊ कार्यालय में एएसपी पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है।
Hindi News / Gonda / PPS Transfer: यूपी में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, मोहिनी पाठक को मिली नई जिम्मेदारी