scriptअस्पताल बना मौत का अड्डा! डॉक्टर की जगह सफाईकर्मी ने कराया प्रसव, महिला की मौत | Patrika News
गोंडा

अस्पताल बना मौत का अड्डा! डॉक्टर की जगह सफाईकर्मी ने कराया प्रसव, महिला की मौत

एक अस्पताल के संचालक का हैरान कर देन वाला मामला सामने आया है। यहां पर महिला का प्रसव सफाई कर्मचारी से करवा दिया गया। अंतिम सांस तक अस्पताल के स्टाफ परिजनों को जच्चा बच्चा ठीक होने की जानकारी देते रहे। महिला की मौत के बाद पति की तहरीर पर संचालक समेत पूरे स्टाफ पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गोंडाJul 30, 2025 / 06:14 pm

Mahendra Tiwari

Gonda

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट AI

गोंडा जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और अव्यवस्था एक बार फिर मानव जीवन पर भारी पड़ती नजर आई है। जिले में धड़ल्ले से चल रहे कुछ निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर केवल मुनाफाखोरी हो रही है। जहां मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर न होने की स्थिति में नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मी से प्रसव करवाया गया। जिससे महिला की जान चली गई। मामले में पीड़ित पति ने अस्पताल संचालक समेत स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मेडिसिन हॉस्पिटल की है। जहां मृतका के पति सूरज ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूरज का कहना है कि 25 जून को उन्होंने अपनी पत्नी तारा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज में भारी लापरवाही बरती गई। जिसके चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई।

संचालक ने कहा अनुभवी चिकित्सकों से प्रसव कराया जाएगा, फिर करा दिया सफाई कर्मचारी

पीड़ित पति सूरज के मुताबिक, जब वे अस्पताल पहुंचे थे। तो संचालक ने भरोसा दिलाया था कि जिले के अनुभवी चिकित्सकों में से किसी एक की देखरेख में प्रसव कराया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों के नाम लेकर आश्वस्त किया था कि इलाज सुरक्षित और बेहतर होगा। लेकिन अस्पताल की हकीकत कुछ और ही निकली।

परिजनों को बार-बार दी गई गलत जानकारी

प्रसव के समय कोई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद नहीं था। इसके बजाय वहां मौजूद स्टाफ नर्स और एक सफाई कर्मचारी ने मिलकर डिलीवरी करवा दी। इस दौरान महिला की हालत बिगड़ती चली गई। लेकिन अस्पताल प्रशासन परिजनों को गुमराह करता रहा। जब परिजन बार-बार पूछते रहे तो उन्हें केवल यह कहा जाता रहा कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। अंततः लापरवाही ने महिला की जान ले ली।

प्रभारी निरीक्षक बोले- केस दर्ज कर जांच की जा रही

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर अस्पताल संचालक, डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सभाजीत सिंह को सौंपी गई है।

Hindi News / Gonda / अस्पताल बना मौत का अड्डा! डॉक्टर की जगह सफाईकर्मी ने कराया प्रसव, महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो