Heavy Rains Alert: अभी-अभी आया अपडेट अगले 3 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश
Heavy Rains alert: मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेंघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
Heavy Rains Alert: मौसम विभाग ने बुधवार शाम ताजा अपडेट जारी कर अगले 3 घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूरे दिन यूपी के गोंडा- बहराइच सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर दिन में बूंदाबांदी हुई है। लेकिन मौसम विभाग ने शाम को ताजा अपडेट जारी कर अगले तीन घंटे में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज दिन में अच्छी बारिश न होने से एक बार उमस फिर बढ़ गई है।
Heavy Rains Alert: यूपी के लगभग जिलों में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने बुधवार शाम ताजा अपडेट जारी कर अगले 3 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। कल यानी 31 जुलाई से 2 जुलाई तक बारिश की पूरे प्रदेश में कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम यूपी को अगले तीन दिनों तक ग्रीन जोन में रखा है। IMD के मुताबिक 3, 4 और 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले 3 घंटे में इन जनपदों में माध्यम से भारी बारिश के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट