scriptGonda: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहां आतंकवादी से कम नहीं करणी सेना, जातिगत जनगणना को लेकर फिसली जुबान | Patrika News
गोंडा

Gonda: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहां आतंकवादी से कम नहीं करणी सेना, जातिगत जनगणना को लेकर फिसली जुबान

Gonda News: गोंडा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया। बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे वही राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के मामले को लेकर कहा कि कहते हैं मार डालेंगे। यह आतंकवादी से कम नहीं करणी सेना। जातिगत जनगणना को लेकर की जुबान फिसल गई। और उन्होंने अपनी ही पार्टी को कहा कि इसका फायदा नहीं मिलेगा। आइये जानते हैं क्या कहा

गोंडाMay 04, 2025 / 06:13 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

गोंडा में पत्रकारों सवाल का जवाब देते शिवपाल यादव

Gonda News: एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा जातिगत जनगणना समाजवादी पार्टी की यह पुरानी मांग है। लेकिन इसके आगे उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का श्रेय समाजवादी पार्टी को नहीं मिलेगा। क्योंकि वह महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों पर बात नहीं करती है। वहीं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले को लेकर कहा कि लोकसभा में जब बहस होती है। तब सबको बोलने का अधिकार होता है। राज्यसभा में जब बात खत्म हो गई। तब यह लोग कहते हैं। मार डालेंगे, काट डालेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवादी से कम नहीं है करणी सेना।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कई बड़े बयान दिए। रामजीलाल सुमन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस पर एक्शन लेना चाहिए। जब लोकसभा में बहस होती है। तो सभी को बोलने का अधिकार होता है। जब वहां सब बात हो चुकी। तब इस तरीके से किसी राज्यसभा सांसद को यह कहना कि मार डालेंगे। उचित नही है। आतंकवादी से कम नहीं है करणी सेना, वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनको भारतीय जनता पार्टी संरक्षण दे रही है।
यह भी पढ़ें

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर जबरन घुसे युवक ने किया चौंकाने वाला दावा, अब पुलिस खोलेगी सच्चाई का राज

बीजेपी ने देश को बर्बाद कर दिया: शिवपाल यादव

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के हित में कोई काम नहीं करती। इन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर दिया। जो असली मुद्दे हैं। उस पर कुछ नहीं करती है। बल्कि दूसरे मुद्दे लाती है। यह सबको पता है। पहलगाम हमले का बिना नाम लिए शिवपाल यादव ने सवाल खड़ा किया कि आतंकी कैसे घुस आये। इनकी इंटेलिजेंस और सुरक्षा कहां थी। चुनाव में कहते हैं। अब POK वापस लेने का समय आ गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हम लोग उनके साथ हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहां आतंकवादी से कम नहीं करणी सेना, जातिगत जनगणना को लेकर फिसली जुबान

ट्रेंडिंग वीडियो