scriptGonda News: डीएम नेहा शर्मा की नई पहल, जिले के 40 चिन्हित गांव में लगेंगे समाधान शिविर | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा की नई पहल, जिले के 40 चिन्हित गांव में लगेंगे समाधान शिविर

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा अब शिकायतों का समाधान करने के लिए गांव में चौपाल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिन गांव से अधिक शिकायतें आ रही हैं। ऐसे 40 गांव को चिन्हित किया गया।

गोंडाMay 25, 2025 / 06:11 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

डीएम गोंडा नेहा शर्मा

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा द्वारा जिले में जन संवाद एवं जन शिकायत निस्तारण की पारदर्शी और संवेदनशील परंपरा को सशक्त करते हुए वर्ष 2025 में ग्राम चौपाल 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष अभियान 3 जून 2025 से शुरू होगा। जिसमें जिले के चारों तहसीलों के अंतर्गत आने वाले लगभग 40 चिन्हित गांवों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने वर्ष 2023 में गोंडा जिले में स्थलीय निस्तारण के लिए ग्राम चौपाल की शुरुआत की थी। इस अभिनव पहल के अंतर्गत डीएम ने स्वयं दूर-दराज के गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करती रहीं। मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराती रहीं। यह पहल प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बन गई।

जिले के 40 ऐसे गांव चिन्हित जहां से बहुत अधिक शिकायतें आ रही


इस सफलता की निरंतरता को बनाए रखते हुए वर्ष 2024 में ग्राम चौपाल 2.0 प्रारंभ की गई। अब वर्ष 2025 में ग्राम चौपाल 3.0 को और अधिक प्रभावशाली रूप देते हुए ऐसे ग्रामों का चयन किया गया है। जहां आईजीआरएस पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस तथा जनता दर्शन के माध्यम से बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

योजनाओं का लाभ से लेकर होगा समस्याओं का समाधान

ग्राम चौपाल 3.0 के अंतर्गत इन विशेष शिविरों में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की टीमें मौके पर मौजूद रहकर जन समस्याओं का स्थलीय एवं अभिलेखीय परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेंगी। ग्राम सभा भूमि पर अतिक्रमण, जल जीवन मिशन के कार्य, नामांकन, टीकाकरण, सार्वजनिक परिसंपत्तियों की स्थिति, लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदनों की स्वीकृति जैसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ग्रामीणों को पहले से दी जाएगी सूचना

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चिन्हित ग्रामों में ग्रामवासियों को पूर्व सूचना देकर शिविरों में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा शिविरों के सफल संचालन हेतु सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यक तैयारी के साथ उपस्थित रहें।
इस पहल के माध्यम से जिलाधिकारी का उद्देश्य जन समस्याओं के समाधान को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतर सकें।

यह भी पढ़ें

Gonda: गोंडा को बड़ी सौगात, 50 करोड़ की लागत से तीन नगर पालिका सात नगर पंचायत की सुधरेगी सेहत

ग्राम चौपाल 3.0 – जिलाधिकारी नेहा शर्मा का भ्रमण कार्यक्रम

3 जून 2025 तहसील: गोण्डा

ग्राम: पथवलिया, पिपरा पदुम, उमरा, पुरैनिया, दत्तनगर विशेन,6 जून 2025 तहसील: गोण्डा ग्राम: बेसहूपुर, भरथौली, धानेपुर, जानकीनगर, पारासराय 10 जून 2025 तहसील: करनैलगंज, ग्राम: पूरे अजब, बहुवन मदार मांझा, नन्दौर, खरगूपुर, डेहरास ग्राम: करनैलगंज शहर, सकरौरा, पहाड़ापुर, तिलका, बनगांव

17 जून 2025 तहसील: तरबगंज


ग्राम: डिडिसिया, बेलसर, पकवानगांव, सोनौली मोहम्मदपुर, बकियापुर, 20 जून 2025 तहसील: तरबगंज
ग्राम: चन्दापुर, बन्धवा, रामापुर, तुलसीपुर मांझा, सिंगहा चंदा
24 जून 2025 तहसील: मनकापुर, ग्राम: हरना टायर, भिटौरा, मनकापुर, वैरीपुर रामनाथ, घुसवा खास, चौबेपुर
27 जून 2025 तहसील: मनकापुर, ग्राम: कूकनगर ग्रन्ट, केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी, बेलहरी खुर्द, तालागंज ग्रन्ट

Hindi News / Gonda / Gonda News: डीएम नेहा शर्मा की नई पहल, जिले के 40 चिन्हित गांव में लगेंगे समाधान शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो