scriptमथुरा में 62 एकड़ की नई टाउनशिप! जानिए क्या-क्या बनेगा इसमें- स्कूल, क्लब, पार्क और बहुत कुछ | Patrika News
मथुरा

मथुरा में 62 एकड़ की नई टाउनशिप! जानिए क्या-क्या बनेगा इसमें- स्कूल, क्लब, पार्क और बहुत कुछ

Vrindavan-Radhakund Township: मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 106वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में हुई। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में 6 प्रस्तावों को पास किया गया।

मथुराMay 24, 2025 / 09:10 am

Aman Pandey

Vrindavan-Radhakund Township, New Township in Vrindavan ,62 acre township project, Holbal Vrindavan Township ,Residential land conversion, Agricultural to residential land ,Township development Mathura ,Urban planning Vrindavan ,Uttar Pradesh Township Policy, DPR approved township, Julhendi and Konhai village development

प्रतीकात्मक फोटो: AI

Vrindavan-Radhakund Township: वृंदावन-राधाकुंड रोड पर 62 एकड़ में टाउनशिप का भी प्रस्ताव पास किया गया। प्राधिकरण सचिव ने बोर्ड को अवगत कराया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवासीय/अनावासीय सम्पत्तियों की ई- नीलामी हेतु पंजीकरण खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित खबरें

लगभग 52 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

बैठक में वृंदावन-राधाकुंड रोड पर ग्राम जुल्हेंदी व कोन्हई पर न्यू टाउनशिप (होबल वृंदावन टाऊनशिप) की डीपीआर स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बोर्ड को बताया कि लगभग 62 एकड़ में यह टाउनशिप विकसित की जा रही है। लगभग 52 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में आवासीय, अनावसीय के साथ क्लब, स्कूल, पार्क, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अन्य यूटिलिटी सर्विस से जुड़े भूखंड भी शामिल हैं। दो एसटीपी बनाए जाएंगे। सीवर, जलनिकासी और विद्युत लाइन सभी भूमिगत रहेंगे। प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद नियमानुसार भू उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई पूर्ण कराने की शर्तों के साथ आयुक्त द्वारा डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रस्ताव को दी गई स्वीकृति

दूसरे प्रस्ताव में, होबल वृंदावन टाऊनशिप के अंतर्गत ग्राम जुल्हेंदी व कोन्हई में क्रय की जा चुकी लगभग 24.16 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन करने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के प्रावधानों के तहत चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
तीसरे प्रस्ताव में, प्राधिकरण की रुक्मणी विहार आवासीय योजना में अधिग्रहीत गाटाओं के अतिरिक्त ऐसी भूमि, जिनका प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है तथा बिना अधिग्रहण के विकास कार्य कराए जा चुके हैं, ऐसे भू-स्वामियों को भूमि के बदले रुक्मणी विहार आवासीय योजना में भू-खण्ड प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें

यूपी में दिखा हैरान करने वाला नजारा, बीच सड़क चारपाई डालकर लेट गया युवक, बाल-बाल बचा

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा

पर्यटन नीति के तहत पंजीकृत बजट होटल, ग्राम रॉल, तहसील सदर, जिला मथुरा के खसरा संख्या 740/2 भूमि का भू-उपयोग कृषि से व्यावसायिक में परिवर्तन करने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, मैसर्स हाई स्काईसन रियलटी एलएलपी द्वारा तहसील गोवर्धन, जिला मथुरा के खसरा संख्या 343 का भू-उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन कराने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। चर्चा के बाद, आयुक्त द्वारा उक्त दोनों प्रस्तावों में सशर्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरांत शासन में भेजे जाने के निर्देश दिए गए।

रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए देनी होगी दोगुनी धनराशि

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बड़े आवासीय, व्यावसायिक एवं अन्य श्रेणी के आवासीय भूखंडों के स्वामियों से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्थापित कराए जाने के लिए अब दोगुनी धनराशि जमानत के रूप में लेगा। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा हुई। इसके बाद बोर्ड की ओर से अपनी संस्तुति दी गई।

Hindi News / Mathura / मथुरा में 62 एकड़ की नई टाउनशिप! जानिए क्या-क्या बनेगा इसमें- स्कूल, क्लब, पार्क और बहुत कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो