scriptGonda: डीएम सख्त अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त | Patrika News
गोंडा

Gonda: डीएम सख्त अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

Gonda News: गोंडा में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिस खनन माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन ने एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है।

गोंडाApr 24, 2025 / 09:06 am

Mahendra Tiwari

Gonda

रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध खनन

Gonda News: डीएम के सख्त रवैया के चलते खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन ने पहुंचकर एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। अवैध खनन के मामले में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव चिलबिला खट्टीपुर गांव में अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां पर अवैध खनन होते पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर देहात कोतवाली थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

अवैध खनन की सूचना पर रात 2 बजे पहुंच प्रशासन

बीते करीब एक सप्ताह पहले जिले के करनैलगंज तहसील के गांव नगवाकला में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर रात्रि 2 बजे खनन अधिकारी करनैलगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया था। निरीक्षण में यह पाया गया कि लगभग 47×27 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एक मीटर गहराई तक अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की गई थी। वहां पर कोई वाहन नहीं मिला। लेकिन जेसीबी और डंपरों के टायरों के निशान स्पष्ट रूप से देखे गए। जिससे यह अनुमान लगाया गया कि यह खनन गतिविधि कई दिनों से संचालित की जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम के निर्देश पर गरजा बुलडोजर, चार तहसीलों में कई सरकारी जमीने कराई गई खाली

Hindi News / Gonda / Gonda: डीएम सख्त अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो