script3 बार आठवीं कक्षा में फेल हुए थे बृजभूषण सिंह; साथ पढ़ने वाले छात्र को बोला- ‘नकल कराओ नहीं तो बाहर कूट दूंगा’ | Brij Bhushan Singh failed thrice in class 8 know what he said at students talent award ceremony in Gonda Uttar Pradesh | Patrika News
गोंडा

3 बार आठवीं कक्षा में फेल हुए थे बृजभूषण सिंह; साथ पढ़ने वाले छात्र को बोला- ‘नकल कराओ नहीं तो बाहर कूट दूंगा’

Brij Bhushan Singh childhood Story: कई बार सांसद रह चुके बृजभूषण सिंह आठवीं कक्षा में तीन बार फेल हुए थे. उन्होंने कहा कि अपने साथ पढ़ने वाले छात्र को नकल नहीं कराने पर उसे पीटने की धमकी उन्होंने दी थी.

गोंडाJul 31, 2025 / 11:33 am

Harshul Mehra

Brij Bhushan Singh

3 बार आठवीं कक्षा ने फेल हुए थे बृजभूषण सिंह। फोटो सोर्स-फेसबुक

Brij Bhushan Singh Childhood Story: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वह छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.

आठवीं कक्षा में 2 साल लगातार फेल हुए बृजभूषण सिंह

वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह आठवीं कक्षा में 2 साल लगातार फेल हुए. उन्होंने कहा कि वह नीचे से टॉप पर थे. सिर्फ खेलकूद वाले विषयों में वह पास हो सके. बाद में नकल कर के वह जैसे-तैसे पास हुए लेकिन नकल करने के बाद उन्हें आत्मग्लानि हुई. इसके बाद उन्होंने खुद से बात की और तय किया कि वह अब काम में मन लगाएंगे.

छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में सुनाई बचपन की कहानी

गोंडा के बालपुर बृजभूषण शरण सिंह बीते दिन पहुंचे थे. छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में यहां उन्होंने शिरकत की. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके पैरेंट्स और आम लोग इस दौरान मौजूद थे. यहीं पर मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने बचपन की कहानी सुनाई.

साथी छात्र को नकल कराने के लिए धमकाया

बृजभूषण ने छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा, ” कक्षा 8 में कुल तीन बार फेल मैं हुआ. फिर से फेल होने से बचने के लिए साथ में बैठे छात्र को धमकाया. साथ ही उससे अपनी कॉपी लिखवाई. जिसके बाद मैं पास हुआ. मैंने उसके बाद अपने आप से बात करनी शुरू की और जाना दिक्कत कहां है.”
उन्होंने कहा कि बच्चों, अपने से बात करना शुरू करो और समस्या का समाधान निकालो. इसके बाद इस पर अमल कर के तरक्की करो. मजाकिया अंदाज में बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह बचपन से बहुत तेज थे. खेलकूद में आगे रहते थे. जब तक दस-पांच को पीट नहीं देते थे, तब तक नाश्ता नहीं करते थे. कुल 3 बार कक्षा 8 में वह फेल हुए. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने साथी छात्र को धमकी देकर कहा था कि नकल कराओ नहीं तो बाहर निकल कर कूट दूंगा.

Hindi News / Gonda / 3 बार आठवीं कक्षा में फेल हुए थे बृजभूषण सिंह; साथ पढ़ने वाले छात्र को बोला- ‘नकल कराओ नहीं तो बाहर कूट दूंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो