छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में सुनाई बचपन की कहानी
गोंडा के बालपुर बृजभूषण शरण सिंह बीते दिन पहुंचे थे. छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में यहां उन्होंने शिरकत की. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके पैरेंट्स और आम लोग इस दौरान मौजूद थे. यहीं पर मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने बचपन की कहानी सुनाई.
साथी छात्र को नकल कराने के लिए धमकाया
बृजभूषण ने छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा, ” कक्षा 8 में कुल तीन बार फेल मैं हुआ. फिर से फेल होने से बचने के लिए साथ में बैठे छात्र को धमकाया. साथ ही उससे अपनी कॉपी लिखवाई. जिसके बाद मैं पास हुआ. मैंने उसके बाद अपने आप से बात करनी शुरू की और जाना दिक्कत कहां है.” उन्होंने कहा कि बच्चों, अपने से बात करना शुरू करो और समस्या का समाधान निकालो. इसके बाद इस पर अमल कर के तरक्की करो. मजाकिया अंदाज में बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह बचपन से बहुत तेज थे. खेलकूद में आगे रहते थे. जब तक दस-पांच को पीट नहीं देते थे, तब तक नाश्ता नहीं करते थे. कुल 3 बार कक्षा 8 में वह फेल हुए. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने साथी छात्र को धमकी देकर कहा था कि नकल कराओ नहीं तो बाहर निकल कर कूट दूंगा.