scriptगाजीपुर पुलिस में चला तबादला एक्सप्रेस, 13 थाना अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में बदलाव | Ghazipur Police | Patrika News
गाजीपुर

गाजीपुर पुलिस में चला तबादला एक्सप्रेस, 13 थाना अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में बदलाव

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 13 थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था को स्थिति में सकारात्मक सुधार होगा और अपराधियों पर नकेल कसेगी।

गाजीपुरApr 17, 2025 / 12:07 pm

Abhishek Singh

गाजीपुर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 13 थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था को स्थिति में सकारात्मक सुधार होगा और अपराधियों पर नकेल कसेगी।

जानिए कौन कहां से कहां गया


निर्गत आदेश के अनुसार शैलेंद्र प्रताप सिंह को जंगीपुर से खानपुर थाने की कमान सौंपी गई है। विवेक कुमार तिवारी, जो अब तक भांवरकोल में तैनात थे, उन्हें जंगीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। SP के पीआरओ संतोष कुमार राय को भांवरकोल का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अभिराज सरोज को रामपुर माझा से नगसर हाल्ट भेजा गया है। बिन्द कुमार को नगसर हाल्ट से रामपुर माझा का प्रभार सौंपा गया है। तारावती यादव, जो अब तक बहरियाबाद में तैनात थीं, उन्हें मरदह थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। महेंद्र सिंह को कासिमाबाद से करंडा और शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर से कासिमाबाद भेजा गया है।
चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है। रमेश कुमार, जो अब तक कामाख्या चौकी पर थे, अब रेवतीपुर थाने की कमान संभालेंगे। वागीश विक्रम सिंह को सादात थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विजय प्रताप सिंह को मरदह से हटाकर प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जो अब तक सीजर प्रकोष्ठ में थे, अब पुलिस अधीक्षक के नए पीआरओ होंगे।

Hindi News / Ghazipur / गाजीपुर पुलिस में चला तबादला एक्सप्रेस, 13 थाना अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो