जानिए कौन कहां से कहां गया
निर्गत आदेश के अनुसार शैलेंद्र प्रताप सिंह को जंगीपुर से खानपुर थाने की कमान सौंपी गई है। विवेक कुमार तिवारी, जो अब तक भांवरकोल में तैनात थे, उन्हें जंगीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। SP के पीआरओ संतोष कुमार राय को भांवरकोल का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अभिराज सरोज को रामपुर माझा से नगसर हाल्ट भेजा गया है। बिन्द कुमार को नगसर हाल्ट से रामपुर माझा का प्रभार सौंपा गया है। तारावती यादव, जो अब तक बहरियाबाद में तैनात थीं, उन्हें मरदह थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। महेंद्र सिंह को कासिमाबाद से करंडा और शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर से कासिमाबाद भेजा गया है।