परिजनों ने घटना के बाद अपने स्तर पर रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क कर दोनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि दोनों किसी अनहोनी के शिकार हो सकते हैं या फिर जानबूझकर कोई ऐसा कदम उठा सकते हैं जिससे समाज और परिवार की प्रतिष्ठा प्रभावित हो।
तहरीर में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यदि इस दौरान कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए उनका बेटा और मामी स्वयं जिम्मेदार होंगे। परिवार इस संबंध में किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेगा।
प्रार्थी ने पुलिस से इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच व उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वे इस घटना से मानसिक रूप से अत्यंत व्यथित और भयभीत हैं तथा चाहते हैं कि मामला जल्द से जल्द सुलझाया जाए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है।