scriptयूपी में तीन लोगों की नृशंस हत्या…जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने मां, पिता और बहन को काट डाला…गांव में पसरा है सन्नाटा | Patrika News
गाजीपुर

यूपी में तीन लोगों की नृशंस हत्या…जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने मां, पिता और बहन को काट डाला…गांव में पसरा है सन्नाटा

गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। भूमि विवाद में एक युवक ने अपनी ही मां-बहन और पिता को दाैड़ा-दाैड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला।

गाजीपुरJul 27, 2025 / 05:39 pm

anoop shukla

Up news, Ghazipur, murder

फोटो सोर्स: पत्रिका, गाजीपुर में तीन लोगों की नृशंस हत्या

रविवार को गाजीपुर में तीन लोगों की नृशंस हत्या ने लोगों को हिला कर रख दिया, हत्या भी किसी बाहरी ने नहीं बल्कि जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने अपनी बहन और माता, पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शिवराम यादव, उनकी पत्नी जमुनी देवी और बेटी कुसुम देवी की उनके बेटे अभय यादव ने हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह विवाद जमीन को लेकर हुआ।

संबंधित खबरें

बहन को जमीन खरीदने से था नाराज, रिश्ते थे तल्ख

SP गाजीपुर और ASP नगर ने घटनास्थल का दौरा किया। SP इरज राजा ने मीडिया को बताया आरोपी अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया। मौके पर फील्ड यूनिट और अन्य टीमें मौजूद हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एसपी ने बताया कि अभय यादव अपने पिता से इस बात को लेकर के नाराज था कि उसके पिता ने उसकी बहन के नाम पर भी कुछ संपत्ति खरीदी थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर हमेशा वाद ,विवाद होता रहता था।

रविवार को हुए विवाद में अभय पर पागलपन सवार, माता पिता और बहन को काट डाला

रविवार को दोनों के बीच फिर इसी बात को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने आपा खो दिया और अपने माता पिता और बहन की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में माहौल शांतिपूर्ण है, पुलिस मौके पर मौजूद है।ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से रिश्ते नहीं थे, और अंत में यह दर्दनाक कांड हो गया। अभियुक्त की तलाश में छापेमारी चल रही है, पुलिस जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेगी।

Hindi News / Ghazipur / यूपी में तीन लोगों की नृशंस हत्या…जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई ने मां, पिता और बहन को काट डाला…गांव में पसरा है सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो