scriptमुठभेड़ के बाद शहीद कांस्टेबल सौरभ को श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से की 1 लाख की मदद | Patrika News
गाज़ियाबाद

मुठभेड़ के बाद शहीद कांस्टेबल सौरभ को श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से की 1 लाख की मदद

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में 25 मई की रात एक गंभीर और दुखद घटना हुई जिसमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान आरक्षी सौरभ कुमार शहीद हो गए। सौरभ के परिजनों को पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से की 1 लाख की मदद की है।

गाज़ियाबादMay 26, 2025 / 02:24 pm

Prateek Pandey

फोटो: IANS

फोटो: IANS

घटना थाना फेस-3 पर दर्ज एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त कादिर, निवासी नहाल, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद की गिरफ्तारी के प्रयास में हुई।

क्या था पूरा मामला

पुलिस की टीम जब अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंची, तो अभियुक्त कादिर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ कुमार को सिर में गोली लगी और उन्हें गंभीर अवस्था में यशोदा अस्पताल, नेहरू नगर ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ के साथ-साथ इस हमले में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस टीम की पकड़ से बदमाश को छुड़ा ले गए आरोपी

जानकारी के मुताबिक अभियुक्त कादिर एक दुर्दांत अपराधी है जिसके खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसे कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही वह थाना मसूरी का घोषित हिस्ट्रीशीटर भी है। मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने वेतन से परिवार को दिए एक लाख

कांस्टेबल सौरभ कुमार ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया तथा देश सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी घटना से आहत हैं और शहीद सौरभ को नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

रालोद नेता जगपाल दास गुर्जर का निधन, सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताया दुख

इस दुखद घटना के बाद पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर का ओर से वेतन से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि शहीद कांस्टेबल सौरभ कुमार के परिजनों को देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी और कर्मचारी अपने एक दिन के वेतन की राशि भी शोक स्वरूप शहीद के परिजनों को प्रदान करेंगे।
सोर्स: IANS

Hindi News / Ghaziabad / मुठभेड़ के बाद शहीद कांस्टेबल सौरभ को श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से की 1 लाख की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो