जानकारी के मुताबिक अभियुक्त कादिर एक दुर्दांत अपराधी है जिसके खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसे कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही वह थाना मसूरी का घोषित हिस्ट्रीशीटर भी है। मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने वेतन से परिवार को दिए एक लाख
कांस्टेबल सौरभ कुमार ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया तथा देश सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी घटना से आहत हैं और शहीद सौरभ को नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इस दुखद घटना के बाद पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर का ओर से वेतन से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि शहीद कांस्टेबल सौरभ कुमार के परिजनों को देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी और कर्मचारी अपने एक दिन के वेतन की राशि भी शोक स्वरूप शहीद के परिजनों को प्रदान करेंगे।