महिला का आरोप शादी में 75 लाख खर्च हुआ
मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई। युवती का कहना है कि उसके पिता ने खूब दान दहेज दिया। एक महिंद्रा स्कार्पियो कार दी साथ ही गहने भी दिए। युवती का आरोप है कि इसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है। लगभग शादी में कुल 75 लाख का खर्च आया था। ससुराल वाले अभी और दहेज की मांग कर रहे हैं।
शादी की पहली रात ही पति ने नहीं बिताई साथ
युवती का कहना है कि उसका पति शादी की पहली रात ही उसके साथ नहीं सोया। वह अपने माता-पिता के साथ जाकर सो गया। युवती का कहना है मेरी हाईट नॉर्मल है। दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हूं। मेरे पति को मेरी शारीरिक बनावट से नफरत है। वह कहता है कि मुझे तो नोरा फतेही जैसी लड़कियां मिल जाती। तुम्हारे से शादी करके मेरी जिंदगी खराब हो गई। मेरे से कहता है जिम जाओ… नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ। मुझसे तीन-तीन घंटे जिम करवाता है। जल्दी आ जाऊं तो घरवाले खाने को नहीं देते हैं और इसके अलावा मारपीट भी करते हैं।
पति दूसरी लड़कियों से बात करता
युवती का आरोप है कि उसका पति दूसरी लड़कियों से बात करता है। एक दिन जब उसने पति को दूसरी लड़कियों के साथ चैट करते पकड़ा तो पति ने उसके साथ मारपीट भी की और उसको घर से बाहर निकाल दिया।
चुपके से करवा दिया अर्बाशन
युवती ने बताया कि मैं प्रेंग्नेंट हुई तो यह बात मैंने अपनी सास को बताई, सास ने यह बात अपने बेटे को बता दी। पति ने चुपके से एक गोली खिला दी और गर्भपात हो गया। युवती ने आगे बताया कि जब उसकी तबियत खराब हुई तो वह अपने मायके चली आई और यहीं पर उसका इलाज हुआ। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में जब वह घर आई तो उसे घर में घुसने तक नहीं दिया गया।