scriptकोबरा-CRPF की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में नक्सलियों के 3 ठिकानों से भारी मात्रा में सामग्री बरामद | Naxal News: huge amount of material recovered from 3 hideouts of Naxalites | Patrika News
गरियाबंद

कोबरा-CRPF की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में नक्सलियों के 3 ठिकानों से भारी मात्रा में सामग्री बरामद

Naxal News: सुरक्षाबलों द्वारा एरिया सर्चिंग के दौरान जंगल में नक्सलियों के द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में डंप किया हुआ दैनिक उपयोगी के समान एवं राशन सामग्री बरामद की गई।

गरियाबंदJul 12, 2025 / 11:08 am

Laxmi Vishwakarma

कोबरा-CRPF की संयुक्त कार्रवाई (Photo source- Patrika)

कोबरा-CRPF की संयुक्त कार्रवाई (Photo source- Patrika)

Naxal News: गरियाबंद के अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल उन्मूलन अभियन चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना मैनपुर व जुगाड़ क्षेत्रांतर्गत इंदागांव एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर गुरुवार को गरियाबंद पुलिस, कोबरा-207 वाहिनी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग गस्त की गई।
सुरक्षाबलों द्वारा एरिया सर्चिंग के दौरान जंगल में नक्सलियों के द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में डंप किया हुआ दैनिक उपयोगी के समान एवं राशन सामग्री बरामद की गई। गरियाबंद पुलिस का माओवादियों से अपील है कि शासन के आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नजदीकी थाना, चौकी, कैंप और दूरभाषा नंबर 94792.27805 पे संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
Naxal News: आत्मसमर्पण के बाद सुविधा, सुख-शांति, बिना डर, स्वतंत्रता के साथ जीवन, परिवार के साथ खुशहाल जीवन, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधाएं, नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, आवास की सुविधाए शासकीय नौकरी का लाभ उठाएं।

Hindi News / Gariaband / कोबरा-CRPF की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में नक्सलियों के 3 ठिकानों से भारी मात्रा में सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो