scriptगरियाबंद में गर्ल्स कॉलेज के लिए बनेगी अलग बिल्डिंग, 4.65 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी | CG News: separate college will be built for girls in Gariaband | Patrika News
गरियाबंद

गरियाबंद में गर्ल्स कॉलेज के लिए बनेगी अलग बिल्डिंग, 4.65 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

CG News: कॉलेज के प्राचार्य ने शैक्षणिक स्टाफ की पूर्ति और विषय स्वीकृति की मांग रखी। इस पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गरियाबंदJul 23, 2025 / 12:07 pm

Laxmi Vishwakarma

कन्या कॉलेज के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी (Photo source- Patrika)

कन्या कॉलेज के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी (Photo source- Patrika)

CG News: शहर में नवीन कन्या कॉलेज के लिए अब अलग बिल्डिंग बनने जा रही है। अब तक यह शासकीय वीर सुरेंद्र साय कॉलेज में संचालित था। ऐसे में दोनों कॉलेजों को 2 शिफ्ट में लगाना पड़ रहा था। लंबे समय से मांग उठ रही थी कन्या कॉलेज के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाए। इसे पूरी करते हुए सरकार ने 4.65 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है।
मंगलवार को गरियाबंद पहुंचे राजिम विधायक रोहित साहू ने हाल ही में डोंगरी गांव के नजदीक कॉलेज के लिए आवंटित की गई 15 एकड़ जमीन भी देखी। इससे पहले विधायक गर्ल्स कॉलेज के मौजूदा भवन में पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बेटियों को सशक्त, शिक्षित और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है।
CG News: गरियाबंद को जल्द ही एक आधुनिक, पूर्ण सुसज्जित गर्ल्स कॉलेज मिलेगा। लोक निर्माण विभाग को समय सीमा में टेंडर जारी करते हुए जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा, पिछले कई सालों से इस कॉलेज के लिए अलग भवन की मांग की जा रही थी। मांग पूरी होने से लोगोें में खुशी है।
इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने शैक्षणिक स्टाफ की पूर्ति और विषय स्वीकृति की मांग रखी। इस पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, प्रशांत मानिकपुरी, हरीश साहू, पार्षद सूरज सिन्हा, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, प्रतीक तिवारी, धनराज विश्वकर्मा, पप्पू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Gariaband / गरियाबंद में गर्ल्स कॉलेज के लिए बनेगी अलग बिल्डिंग, 4.65 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो