scriptCG News: जिस अस्पताल को आयुष्मान की स्वीकृति नहीं, फिर भी वसूले 25 हजार रुपए… | CG News: hospital collected 25 thousand rupees from Ayushman card | Patrika News
गरियाबंद

CG News: जिस अस्पताल को आयुष्मान की स्वीकृति नहीं, फिर भी वसूले 25 हजार रुपए…

CG News: परिवार ने इस दौरान वार्ड ब्वॉय द्वारा गलत तरीके से बेड चेंज करने के आरोप लगाए हैं, जिस वजह से पहले ही चोटिल बुजुर्ग को और भी चोटें आईं।

गरियाबंदJul 20, 2025 / 10:22 am

Laxmi Vishwakarma

अस्पताल को आयुष्मान की मान्यता ही नहीं मिली (Photo source- Patrika)

अस्पताल को आयुष्मान की मान्यता ही नहीं मिली (Photo source- Patrika)

CG News: शहर से पथर्रा जाने वाली सड़क पर स्थित एक निजी अस्पताल पर वसूली के आरोप लगे हैं। एक परिवार ने आरोप लगाया है कि शनिवार को उनके घर की बुजुर्ग बाइक से गिरकर चोटिल हो गई थीं। इलाज के लिए राजिम सीएससी ले गए। वहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन रिपोर्ट लाने कहा। इसके लिए वे निजी अस्पताल गए। वहां के स्टाफ ने बताया कि आयुष्मान के तहत वहां भी फ्री इलाज करवा सकते हैं। इसी बहाने बुजुर्ग को भर्ती कर लिया।

संबंधित खबरें

CG News: बदले 25 हजार रुपए देने का दबाव भी बनाया

एक दिन बाद ही दूसरे अस्पताल ले जाने की नसीहत देते हुए 25 हजार रुपए मांगने लगे। परिवार मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के आरंग में रहने वाली 60 साल की बिरझा बाई नवरंगे रिश्तेदारों से मिलने तर्रा आई थी। वापसी में चौबेबांधा के करीब बाइक से गिर पड़ी। चेहरे समेत शरीर के दूसरे अंगों में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने पर डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए भेज दिया।
इसके लिए परिवार श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल पहुंचा। वहां स्टाफ ने आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज का दावा कर मरीज को भर्ती कर लिया। परिवार ने इस दौरान वार्ड ब्वॉय द्वारा गलत तरीके से बेड चेंज करने के आरोप लगाए हैं, जिस वजह से पहले ही चोटिल बुजुर्ग को और भी चोटें आईं। महज एक दिन भर्ती रखकर अस्पताल प्रबंधन ने कह दिया कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है। दूसरी जगह ले जाओ। इलाज के बदले 25 हजार रुपए देने का दबाव भी बनाया।

आयुष्मान योजना में भारी लूट

CG News: मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी यूएस नवरत्न ने बताया कि श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड से इलाज की मान्यता नहीं मिली है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। बता दें कि इलाके में पहले भी आयुष्मान कार्ड को लेकर पहले भी शिकायतें आती रहीं हैं। मेडिकल सर्विस से जुड़े कई लोग बकायदा रैकेट चलाकर संगठित भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। कई अस्पतालों में हालत ऐसी है कि परिजन दो अलग जगहों पर एक ही डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। इस रास्ते से भी मरीजों को रेफर कर आयुष्मान योजना में भारी लूट की जा रही है।
डॉ. आयुष शर्मा, डॉ. श्वेता पांडेय: हमारे अस्पताल में आयुष्मान योजना नहीं है। हमने किसी को भी आयुष्मान के तहत भर्ती नहीं किया है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

Hindi News / Gariaband / CG News: जिस अस्पताल को आयुष्मान की स्वीकृति नहीं, फिर भी वसूले 25 हजार रुपए…

ट्रेंडिंग वीडियो