scriptDurand Cup 2025: जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया | Patrika News
फुटबॉल

Durand Cup 2025: जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआती एकादश उतारी जिसमें नए खिलाड़ी-मनवीर सिंह, जयेश राणे, निशू कुमार, सार्थक गोलुई और विंसी बैरेटो शामिल थे। वहीं, त्रिभुवन आर्मी एफसी के कोच मेघराज केसी ने 4-4-2 फॉर्मेशन में एक मजबूत टीम उतारी जिसमें नवयुग श्रेष्ठ और कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे।

भारतJul 25, 2025 / 07:31 am

Siddharth Rai

northeast united fc beat jamshedpur fc

जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप का आगाज जीत से किया (photo – ISL)

Durand Cup 2025: जमशेदपुर एफसी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए 134वें इंडियन आयल डूरंड कप के ग्रुप सी के शुरुआती मुकाबले में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। नेपाल की टीम ने दो बार पिछड़ने के बाद बराबरी हासिल की, लेकिन निकिल बरला के निर्णायक गोल ने रेड माइनर्स को विजयी शुरुआत दिलाई। जमशेदपुर के लिए सार्थक गोलुई और मनवीर सिंह ने पहले दो गोल किए, जबकि त्रिभुवन आर्मी के लिए कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की और अनंता तामांग ने गोल किए।
जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआती एकादश उतारी जिसमें नए खिलाड़ी-मनवीर सिंह, जयेश राणे, निशू कुमार, सार्थक गोलुई और विंसी बैरेटो शामिल थे। वहीं, त्रिभुवन आर्मी एफसी के कोच मेघराज केसी ने 4-4-2 फॉर्मेशन में एक मजबूत टीम उतारी जिसमें नवयुग श्रेष्ठ और कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे।
चौथे मिनट में ही सार्थक गोलुई ने विपक्षी गोलकीपर समीत श्रेष्ठ की गलती का फायदा उठाकर जमशेदपुर को बढ़त दिलाई। प्रफुल कुमार वाई.वी. की लंबी थ्रो को समीत संभाल नहीं सके, और गेंद सार्थक के पास आ गई जिन्होंने खाली पोस्ट में आसानी से गेंद पहुंचाई।
जमशेदपुर ने नेपाल की टीम पर लगातार दबाव बनाया और सेट पीस के जरिये कई मौके बनाए, लेकिन दूसरा गोल नहीं कर सके। त्रिभुवन आर्मी ने इसका फायदा उठाते हुए 26वें मिनट में बराबरी का गोल किया। कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की ने गिलेस्पी कार्की से पास पाकर निचले बाएं कोने में सटीक शॉट मारा, जिससे जमशेदपुर के गोलकीपर अमृत गोपे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके।
लेकिन चार मिनट के अंदर ही रेड माइनर्स ने बढ़त फिर से हासिल कर ली। मनवीर सिंह ने टीम मूव का शानदार अंत करते हुए गोल किया। सी. हरिआता ने विंसी बैरेटो को खाली जगह में पास दिया, जिन्होंने डिफेंडर को चकमा देते हुए मनवीर को पास दिया। मनवीर ने गोलकीपर को चकमा देते हुए शांतिपूर्वक गेंद को जाल में डाल दिया।
दूसरे हाफ में खेल की गति थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन 64वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी के सेंटर बैक अनंता तामांग ने 35 यार्ड की दूरी से जबरदस्त गोल दाग दिया, जो सीधे टॉप कॉर्नर में जाकर लगा और गोलकीपर की पहुंच से बाहर था।
हालांकि नेपाल की टीम यह बढ़त अधिक देर तक बरकरार नहीं रख सकी। 71वें मिनट में, जमशेदपुर एफसी ने तीसरी बार बढ़त हासिल की।
सब्स्टीट्यूट निकिल बरला ने सनान मोहम्मद की क्रॉस पर साइड फुट शॉट लगाकर गेंद को निकट पोस्ट के पास से नेट में पहुंचा दिया। त्रिभुवन आर्मी की रक्षा पंक्ति क्रॉस को क्लियर नहीं कर सकी। जमशेदपुर ने अनुभव का फायदा उठाते हुए बढ़त बनाए रखी, और कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री के साथ रेड माइनर्स ने मुकाबला अपने नाम करते हुए तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

Hindi News / Sports / Football News / Durand Cup 2025: जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो