scriptमां चाय और बिस्किट देकर बाहर गई, बेटे ने गोली मार कर ली आत्महत्या, नोएडा में हुई थी शादी | Middle-aged man commits suicide by shooting himself | Patrika News
फर्रुखाबाद

मां चाय और बिस्किट देकर बाहर गई, बेटे ने गोली मार कर ली आत्महत्या, नोएडा में हुई थी शादी

Middle-aged man commits suicide फर्रुखाबाद में अधेड़ ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां काम से बाहर से गई थी। गोली की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया।‌ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फर्रुखाबादMay 16, 2025 / 03:48 pm

Narendra Awasthi

Middle-aged man commits suicide फर्रुखाबाद में अधेड़ ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां घर से बाहर थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वृद्ध मां ने देखा तो वह बिलख पड़ी। उसका रो-रो कर बुरा हाल था। मां ने बताया 10 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी दो बेटियों के साथ मायके में रह रही है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक फोटोग्राफर का काम करता था। मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

गैंगस्टर जयकांत और उसके तीन भाइयों को अदालत ने किया बरी, बिकरू कांड से भी जुड़ा है नाम

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 40 वर्षीय अनूप कुमार अग्निहोत्री निवासी पल्ला लाल पश्चिम कोतवाली ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेले था। मां किसी काम से बाहर गई थी। सूचना पाकर मां रामा देवी दौड़ी भागी घर पहुंची। अनूप को देख सदमे में आ गई। मन राम देवी ने बताया कि अनूप ने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की थी। चाय और बिस्किट देखकर वह घर के बाहर चली गई। अनूप की शादी 10 साल पहले नोएडा में हुई थी। पत्नी दो बेटियों के साथ मायके नोएडा चली गई। 2 साल से वहीं रह रही है।

क्या कहती है फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस?

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मौके से साक्ष्य इकट्ठा गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Hindi News / Farrukhabad / मां चाय और बिस्किट देकर बाहर गई, बेटे ने गोली मार कर ली आत्महत्या, नोएडा में हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो