पुलिस के अनुसार, मृतिका का दामाद संजू चार पहिया वाहन से अपनी ससुराल लौट रहा था। रास्ते में शिव केतु सिंह, जो एक बच्चे का बाल कटवाकर मोटरसाइकिल से आ रहा था, के साथ वाहन की टक्कर हो गई। इस टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतिका के देवर के बयान के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है। पुलिस सभी तथ्यों की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आरोपी भगवान सिंह को वर्ष 2004 में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में वह जमानत पर रिहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।