महिला थाना में तैनात था सिपाही
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कस्बे की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी बीते 2 जुलाई को सुबह कॉलेज जा रही थी। उसी समय कार से आए सिपाही विनय चौहान ने जबरदस्ती उसका अपहरण कर लिया। चलती कार में ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर कार चालक ने असलहे से भी धमकी दी। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सिपाही विनय चौहान को पीछा कर पकड़ा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
किया गया बर्खास्त
पीड़िता की तहरीर पर नवाबगंज थाना में 3 जुलाई को सिपाही और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एएसपी ने घटना की जांच की। जांच में घटना की पुष्टि होने के बाद बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने विनय चौहान को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया।
कौन है विनय चौहान
महिला थाने में तैनात विनय चौहान के खिलाफ हुई जांच में कई चीजे सामने आई। घटना के समय विनय चौहान थाना से गायब था। पूछताछ में उसने झूठ बोला कि अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गया था। इधर एसपी ने घटना की जांच के लिए टीम गठित की। आरोपी को परिजनों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। इसके पहले विनय चौहान नवाबगंज, जहानगंज थाना में भी तैनात में भी ड्यूटी कर चुका है।