हाईस्कूल में मोहनी यादव बनी जिला टॉपर
आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा के शिक्षक प्रदीप कुमार की सबसे बड़ी बेटी मोहनी यादव ने हाईस्कूल में से 568 अंक हासिल की है। बेटी के जिला टॉप करने से परिवार में खुशी का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनी यादव का सपना आईएएस बनने का है। हाईस्कूल परीक्षा के दौरान मोहनी ने स्कूल के अलावा प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई की। मोहनी के अलावा परिवार में उनकी छोटी बहिन दिव्या और भाई पवन है।
दूसरे स्थान पर रहे सत्यदेव
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के नगला केशराम निवासी स्वर्गीय रामौतर सिंह के पुत्र सत्यदेव के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह आईएएस बनना चाहता है। सत्यदेव के परिवार में उनकी गृहणी मां, बड़ी बहन अर्चना है। परीक्षा की तैयारी में उनका इन सभी ने बहुत सहयोग किया। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों का भी विशेष सहयोग रहा। यह भी पढ़ें: हाई स्कूल में दिव्या, अंशिका संयुक्त रूप से टॉपर, इंटर में जीविका श्रीवास्तव टॉप टेन में शामिल
तीसरे स्थान पर रही गौरी
अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी 102 एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार की बेटी गौरी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 565 अंक प्राप्त किये है। 94.17 प्रतिशत अंक पाकर वह जिले की टॉप-10 मेधावियों की सूची में तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया है। पूरे परिवार में खुशी का मौहौल है। बेटी की सफलता से माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। गौरी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकों को दी है। उसका सपना आईपीएस बनकर खाकी वर्दी के साथ कंधे पर अशोक स्तम्भ सजाने का है।