Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर पर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में वो लंदन के एक खास कार्यक्रम YouWeCan में पहुंचे। जहां उनका एक छोटा-सा इशारा इंटरनेट पर लोगों के दिल को छू गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके सरल स्वभाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को लेकर रिएक्शन हुआ वायरल
बता दें कि इस कार्यक्रम में विराट कोहली काफी सरल अंदाज़ में दिखे। वहां मौजूद ट्रैवल ब्लॉगर और कॉमेडियन सुमित सपरा को उन्होंने देखते ही पहचान लिया और मुस्कुराते हुए बात भी की। लेकिन जब सुमित ने हंसते हुए इशारे में पूछा कि ‘अनुष्का कहां हैं?’ तो विराट ने भी मज़ेदार अंदाज़ में लिपसिंक और इशारों के ज़रिए बताया ,’वो घर पर हैं, बच्चों की देखभाल कर रही हैं।’ यह छोटी सी बातचीत बिना एक शब्द बोले हुई। लेकिन उनके हावभाव ने फैंस का दिल जीत लिया।
फैंस ने वीडियो पर लुटाया प्यार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। इस पर फैंस काफी मजे ले रहे है।इसके साथ ही एक यूज़र ने लिखा, ‘वो कितने प्यारे लगते हैं, सादगी में भी स्टार हैं।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा ‘कोहली का ये अंदाज़ बहुत रियल है, इसलिए लोग उनसे इतना जुड़ाव महसूस करते हैं।’ तो कुछ फैंस ने क्रिकेट को लेकर भी अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं। एक कमेंट में लिखा ‘विराट भाई, आप अभी भी 10 साल तक खेल सकते थे!’ जबकि कई कमेंटस ऐसे भी आए है जिसपर फैंस ने कहा है कि ‘सेहत देख कर तो यही लगता है कि आप अभी रिटायर नहीं हुए!’। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी हमेशा से चर्चा में रही है। साल 2017 में दोनों ने इटली में शादी रचाई थी और यह शादी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे चर्चित समारोहों में से एक रही।
Hindi News / Entertainment / विराट कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर रिएक्शन हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा- अजीब बात है…