तलाक की खबरों पर माही विज ने कहा…
एक्ट्रेस माही विज ने इस पर अपने एक इंटरव्यू के दौरान तलाक को लेकर कहा कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी के बारे में किसी को सफाई देने की कोई जरूरत है। उन्होंने ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों को खरी-खोटी सुनाई और कहा ‘क्या वे उनके वकील की फीस देंगे? और अगर ऐसा कुछ है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील को फीस देंगे? लोग क्यों किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा बना देते हैं?’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे तो हमेशा लोग मेरे सोशल मीडिया पर ये कमेंट करते हुए मिलते हैं कि माही तो डीसेंट है, और जय ऐसा है। फिर कोई और कहता है- जय अच्छा है, माही ही ऐसी है।लेकिन क्या आपको सच पता है? आपको क्या पता है?’ इस पर माही ने जवाब दिया ‘हमेशा सिंगल मां या तलाकशुदा महिलाओं को अलग नजरों से देखा जाता है। ऐसा लगता है जैसे अब वे एक ड्रामा करेंगी और एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगी, और समाज का भी बहुत दबाव होता है। लेकिन मेरा मानना है कि ‘हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का हक है और जो जीना चाहते हैं, उन्हें जीने दो। खुद भी चैन से जियो।’