SBI PO Admit Card 2025: ये होगा परीक्षा पैटर्न
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। यह परीक्षा तीन भागों में बांटा गया है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी MCQ प्रकार के होंगे और उम्मीदवारों को सीमित समय में सभी सेक्शन को हल करने होंगे।गणितीय रुचि (Quantitative Aptitude)
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
ऐसे करें SBI PO Admit Card 2025 डाउनलोड
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट। sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।उसके बाद ‘Join SBI’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
“Recruitment of Probationary Officers” लिंक को चुनें।
“Download Call Letter for Preliminary Exam” पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
SBI PO exam: जरुरी निर्देश
अगर वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण पेज न खुले तो कुछ देर बाद प्रयास करें या रात के समय डाउनलोड करें। किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और अन्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।