Saaniya Chandok: शिक्षा और करियर
सानिया चंडोक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की है। इसके बाद उन्होंने London School of Economics से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया ने मुंबई में Mr Paws नाम से एक पालतू जानवरों का सैलून, स्पा और स्टोर शुरू किया। यह बिजनेस खासतौर पर पालतू जानवरों की देखभाल और उन्हें लक्जरी सर्विस देने के लिए जाना जाता है। सानिया खुद भी डॉग लवर हैं।
इस स्कूल से पढ़े हैं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar Education)
अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की और आगे की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। आईपीएल में उन्होंने पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला और वर्तमान में गोवा की टीम का हिस्सा हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल के 5 मैचों में 114 रन बनाए और 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
बिजनेस परिवार से हैं Saaniya Chandok
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया चंडोक मुंबई के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से आती हैं। वह रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल का मालिक है। होटल कारोबार के अलावा, घई परिवार के पास एक प्रसिद्ध आइसक्रीम ब्रांड और ग्रेविस गुड्स फूड समेत कई अन्य कंपनियां भी हैं।