स्कूल के दिनों से देखा अफसर बनने का सपना
भाविका का जन्म जयपुर में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सेवा में जाना है। जयपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से भाविका ने स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2020 में IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। भाविका के पिता विकास थानवी पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं। पहले प्रयास में हुईं फेल
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भाविका ने वर्ष 2021 में अपना पहला
यूपीएससी सीएसई परीक्षा का अटेंप्ट दिया। हालांकि, इस बार उन्हें सफलता नहीं मिली। यूपीएससी में फेल हो जाना उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर प्रयास किया। इस बार भाविका के हाथ सफलता लगी और उन्होंने UPSC CSE 2021 में सफलता हासिल कर ली। भाविका ने यूपीएससी में AIR 100वीं रैंक हासिल की।
इनकम टैक्स विभाग में हैं कार्यरत
स्कूल के दिनों से ही भाविका का ध्यान अपनी पढ़ाई में रहता था। उन्होंने हमेशा बेस्ट स्कोर को प्राथमिकता दी। 10वीं कक्षा के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि यूपीएससी क्रैक करके IRS कैडर लेना है। यही कारण था कि उन्होंने ग्रेजुएशन के दिनों में ऐसे विषय को चुना, जिससे उन्हें यूपीएससी की तैयारी में मदद मिले और उनका बेस मजबूत हो जाए। उनकी LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वे अभी इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमीशनर के पद पर अपनी ड्यूटी दे रही हैं।