UPSC EPFO: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 230 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/अकाउंट्स ऑफिसर (AO) जैसे पद शामिल हैं। वहीं कई पद आरक्षित भी किये गए हैं। EO/AO भर्ती में 78 पद अनारक्षित जबकि 1 पद EWS के लिए , 42 OBC के लिए, 23 SC के लिए और 12 ST वर्ग के लिए आरक्षित किये गए हैं।
UPSC EPFO Bharti: शैक्षिक योग्यता और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विषय से जुड़ी विशेष जानकारी और पात्रता मानदंड के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़नी चाहिए।
UPSC EPFO Vacancy: ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
नए यूजर को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सेव कर लें।