राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की तारीख
MCC ने नोटिस में कहा है कि नई MBBS सीटों को राउंड 2 में शामिल करने के लिए राउंड 2 की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू की जा रही है। पहले यह पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली थी और अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तय थी। इस बदलाव का कारण नए सीट आवंटन को राउंड 2 में शामिल करना बताया गया है।
पिछले राउंड का अपडेट
इस संशोधन से पहले MCC ने नीट यूजी राउंड 1 का फाइनल सीट एलॉटमेंट परिणाम 13 अगस्त 2025 को जारी किया था। अब राउंड 2 के लिए नए उम्मीदवार और पहले से पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। राउंड 2 के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार राउंड 2 के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर NEET UG Counselling Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट करें।
- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें ताकि राउंड 2 की पंजीकरण प्रक्रिया और संशोधित शेड्यूल की जानकारी समय पर मिल सके।