scriptUPESSC: यूपी में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों का एलान, अभ्यर्थियों को मिली राहत | UP PGT TGT Exam Date 2025 Announced by UPESSC Check Complete Schedule Here | Patrika News
शिक्षा

UPESSC: यूपी में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों का एलान, अभ्यर्थियों को मिली राहत

UPESSC ने आखिरकार UP PGT TGT Exam Date 2025 की घोषणा कर दी है। लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। जानें कब होंगी ये परीक्षाएं?

लखनऊAug 01, 2025 / 07:52 pm

Rahul Yadav

UPESSC UP PGT TGT Exam Date 2025

UPESSC UP PGT TGT Exam Date 2025

UPESSC: उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) और TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के इस फैसले से लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को अब तैयारी में तेजी लाने का मौका मिला है।

परीक्षा की तारीखें (UP PGT TGT Exame Date 2025)

  • PGT परीक्षा: 15 और 16 अक्टूबर 2025
  • TGT परीक्षा: 18 और 19 दिसंबर 2025
  • UPTET परीक्षा: 29 और 30 जनवरी 2026
आयोग की ओर से यह जानकारी तब सामने आई है जब छात्र लंबे समय से परीक्षा की तारीखों की घोषणा की मांग कर रहे थे। कई अभ्यर्थी तो पिछले तीन सालों से TGT भर्ती की प्रतीक्षा में हैं। आयोग की तरफ से 2022 में इसका विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें 3539 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए करीब 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

छात्रों के संघर्ष का मिला परिणाम

परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार आंदोलन भी किया। सोशल मीडिया पर #ConductTGTExam ट्रेंड चला और धरना-प्रदर्शन भी हुए। अब जाकर आयोग ने परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

चार साल बाद होगा UPTET

UPTET की परीक्षा आखिरकार चार साल बाद होने जा रही है। पिछली बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इस बार इसका आयोजन 29 और 30 जनवरी 2026 को किया जाएगा। अब यह परीक्षा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के बजाय शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा।

भर्ती की उम्मीदें फिर जगी

TET की तारीख तय होने से संकेत साफ हैं कि राज्य सरकार जल्द ही परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। चूंकि सहायक अध्यापक पद के लिए UPTET पास होना अनिवार्य है, ऐसे में परीक्षा आयोजन को भर्ती की तैयारी से जोड़ा जा रहा है।

Hindi News / Education News / UPESSC: यूपी में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों का एलान, अभ्यर्थियों को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो