5 अप्रैल को हुई थी परीक्षा (Sainik School Entrance Exam Date)
सैनिक स्कूल शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए दाखिले की प्रक्रिया काफी पहले से शुरू हो चुकी है। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 5 अप्रैल 2025 को देशभर के अलग अलग केंद्रों पर हुआ था। इसके बाद 5 मई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। वहीं 7 मई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका मिला था। ऐसे में अब छात्रों को और उनके उनके अभिभावक को कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 का इंतजार है।
ऐसे चेक करें सैनिक स्कूल का रिजल्ट (Sainik School Result 2025: How to Download)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध AISSEE Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- अब दूसरा पेज खुलेगा, यहां अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- रिजल्ट को अच्छी तरह चेक कर लें और इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें
सैनिकल स्कूल में दाखिला के लिए कितना होना चाहिए पासिंग मार्क्स? (Sainik School Admission Passing Marks)
सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में हर विषय में न्यूनतम 25 प्रतिशत और AISSEE-2025 के सभी विषयों में कुल मिलाकर 40 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है। इससे कम अंक होने पर सैनिक स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऊपर बताए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं।