scriptRSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 2150 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 से 40 साल वालों के लिए बढ़िया मौका | RSMSSB Recruitment 2025 2150 Government Vacancies Announced in Rajasthan Apply Soon | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 2150 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 से 40 साल वालों के लिए बढ़िया मौका

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB Recruitment 2025 के तहत 2150 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें कृषि पर्यवेक्षक, सपोर्ट इंजीनियर और सपोर्ट केमिस्ट जैसे पद शामिल हैं। 18 से 40 वर्ष की आयु वाले योग्य उम्मीदवार अगस्त 2025 में शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरJul 18, 2025 / 07:46 pm

Rahul Yadav

RSMSSB Recruitment 2025

RSMSSB Recruitment 2025 (Image: Gemini)

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 2150 पदों पर नई भर्तियों का ऐलान किया है। ये भर्तियां कृषि और तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित पदों पर की जाएंगी। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक शानदार अवसर है।

कृषि पर्यवेक्षक के लिए सबसे ज्यादा पद

इस भर्ती अभियान में सबसे ज्यादा 1100 पद कृषि पर्यवेक्षक के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पेमैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार वेतन दिया जाएगा और उन्हें स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी।

तकनीकी पदों पर संविदा भर्ती

कुल 1050 पद तकनीकी स्टाफ के लिए हैं, जिनमें सपोर्ट इंजीनियर और सपोर्ट केमिस्ट के पद शामिल हैं। सपोर्ट इंजीनियर सिविल के लिए 553, इलेक्ट्रिकल के लिए 184, डिप्लोमा सिविल के 138, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 46, आईटी एक्सपर्ट के 74 और सपोर्ट केमिस्ट के लिए 55 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को संविदा आधार पर नियुक्त किया जाएगा। वेतन 13,150 रुपये से लेकर 16,900 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य और क्रीमीलेयर OBC/MBC वर्ग: 600 रुपये

नॉन क्रीमीलेयर OBC/MBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 400 रुपये

SC/ST और विशेष योग्यजन (राजस्थान निवासी): 400 रुपये

आरक्षित वर्ग को मिलेगी उम्र में छूट

राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी। यदि आपकी उम्र 40 से ज्यादा है लेकिन आप SC/ST या अन्य आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 2150 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 से 40 साल वालों के लिए बढ़िया मौका

ट्रेंडिंग वीडियो