scriptकक्षा 11वीं, 12वीं के छात्र परीक्षा के लिए फ्री में कर सकेंगे तैयारी, NCERT करवा रही ऑनलाइन कोर्स, जानें डिटेल्स | NCERT free online course for class 1112 NCERT is conducting online course SWAYAM portal SWAYAM.gov.in | Patrika News
शिक्षा

कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्र परीक्षा के लिए फ्री में कर सकेंगे तैयारी, NCERT करवा रही ऑनलाइन कोर्स, जानें डिटेल्स

SWAYAM: ये कोर्स इस तरह बनाए गए हैं कि छात्र घर से ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। हर कोर्स में अनुभवी शिक्षकों के वीडियो लेक्चर, डाउनलोड करने योग्य स्टडी मटेरियल, क्विज़ और असाइनमेंट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

भारतAug 03, 2025 / 09:31 am

Anurag Animesh

NCERT Free Online Courses

NCERT Free Online Courses (AI Generated Image-Gemini)

NCERT free online course for class 11 12: देशभर के स्कूल छात्रों के लिए अच्छी जानकारी ये है कि कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को पढ़ाई में अतिरिक्त मदद मिलेगी। National Council of Educational Research and Training (NCERT) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए SWAYAM पोर्टल पर फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। इसे Massive Open Online Courses (MOOCs) के नाम से शुरू किया गया है। इसका मकसद है कि हर छात्र तक बढ़िया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, खासकर उन बच्चों तक जिनके पास सीमित संसाधन हैं या जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं। वैसे छात्र फ्री में इसका फायदा ले सकते हैं। विद्यार्थियों को SWAYAM की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

NCERT: घर बैठे मिलेगा पढ़ाई का लाभ

ये कोर्स इस तरह बनाए गए हैं कि छात्र घर से ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। हर कोर्स में अनुभवी शिक्षकों के वीडियो लेक्चर, डाउनलोड करने योग्य स्टडी मटेरियल, क्विज़ और असाइनमेंट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इससे छात्रों को यह फायदा होगा कि उन्हें न केवल विषय को समझने में आसानी होगी बल्कि खुद की समझ का मूल्यांकन भी कर सकेंगे।

क्या है SWAYAM प्लेटफॉर्म?

सरकार की इस पहल के तहत NCERT को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार करने और उन्हें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। SWAYAM, शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद है कि सभी विद्यार्थियों को सुलभ और इंटरऐक्टिव शिक्षा मिल सके। छात्र इस प्लेटफॉर्म का उपयोग वेबसाइट swayam.gov.in या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक को भी देखा जा सकता है।
NCERT free online course for class 11 12

SWAYAM: सर्टिफिकेट भी मिलेगा

इन कोर्सों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कोई फीस या शुल्क नहीं देना होगा। जो छात्र कोर्स के अंत में आयोजित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही, चर्चा मंच (Discussion Forum) के जरिए छात्र अपने सवाल पूछ सकते हैं और अन्य छात्रों से संवाद भी कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें नोट करें

नामांकन शुरू: 16 अप्रैल 2025
कोर्स शुरू होने की तिथि: 1 मई 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 1 सितंबर 2025
परीक्षा रजिस्ट्रेशन: 7 से 9 सितंबर 2025
फाइनल परीक्षा की तिथियां: 10 से 15 सितंबर 2025
कोर्स समाप्त: 15 सितंबर 2025

Hindi News / Education News / कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्र परीक्षा के लिए फ्री में कर सकेंगे तैयारी, NCERT करवा रही ऑनलाइन कोर्स, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो