scriptNBEMS Exam Calendar 2025: कई परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित, NEET SS, FMGE, डिप्लोमा के ये हैं डेट्स | NBEMS Exam Calendar 2025 Dates announced for many exams these are the dates of NEET SS FMGE Diploma natboard.edu.in | Patrika News
शिक्षा

NBEMS Exam Calendar 2025: कई परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित, NEET SS, FMGE, डिप्लोमा के ये हैं डेट्स

NBES: छात्र इस शेड्यूल को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से पीडीएफ फॉर्मेट में देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतAug 04, 2025 / 04:05 pm

Anurag Animesh

NBEMS Exam Calendar 2025

NBEMS Exam Calendar 2025 (Image-Freepik)

NBEMS Exam Calendar 2025: National Examination Board in Medical Sciences(NBEMS) ने 2025-26 में आयोजित होने वाली प्रमुख मेडिकल परीक्षाओं की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है। मेडिकल छात्रों के लिए ये एक बड़ा अपडेट है। इस लिस्ट में NEET SS, FMGE, DNB और डिप्लोमा फाइनल जैसी जरुरी और बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। छात्र इस शेड्यूल को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से पीडीएफ फॉर्मेट में देख या डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं, उनके लिए यह कैलेंडर बेहद महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

NBEMS Exam Calendar 2025, संभावित

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथिसमय
DRNB (SS) फाइनल थ्योरी परीक्षा29, 30, 31 अक्टूबर 2025सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
NEET SS 20257 और 8 नवंबर 2025सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक,
दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
DNB (Broad Specialty) फाइनल थ्योरी परीक्षा18, 19, 20 और 21 दिसंबर 2025सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
डिप्लोमा फाइनल थ्योरी परीक्षा6, 7, 8 जनवरी 2026दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक
FMGE दिसंबर 202517 जनवरी 2026सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक,
दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक

जरुरी बातें


इसमें ध्यान देने के लिए जरुरी बात ये है कि यह परीक्षा कैलेंडर फिलहाल अस्थायी है। प्रत्येक परीक्षा की अंतिम तिथि और डिटेल जानकारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के माध्यम से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NBEMS की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न या स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो वे NBEMS के कम्युनिकेशन पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication, exam.natboard.edu.in/communication पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / NBEMS Exam Calendar 2025: कई परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित, NEET SS, FMGE, डिप्लोमा के ये हैं डेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो