क्या है पासिंग मार्क्स
एमपी बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए पासिंग मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा दोनों के लिए 33 प्रतिशत अंक पासिंग मार्क्स के रूप में निर्धारित किए गए हैं।क्या रहा 10वीं कक्षा का पासिंग परसेंटेज
इस साल एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजकर 12 बजे तक हुई थी। परीक्षा में करीब 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। वहीं पासिंग प्रतिशत 76.22 रहा।
सबसे कम पैसों में कहां से कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई
क्या रहा 12वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत
वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 706475 छात्र शामिल हुए थे। वहीं पासिंग प्रतिशत 74.48 रहा।नीट में छात्रों को फिजिक्स के पेपर ने रुलाया, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
फेल होने वाले छात्र दोबारा दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा खुद एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की थी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है, उन्हें निराश होने के जरूरत नहीं है। एमपी बोर्ड इस साल से पूरक परीक्षा के स्थान पर द्वित्तीय अवसर परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में ऐसे छात्र जो एमपी बोर्ड की प्रथम परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे हैं या फिर फेल रहे हैं, शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस परीक्षा में वैसे स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं जिन्हें अपने मार्क्स सुधारने हों। ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर संबंधित रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
- जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उसकी लिंक पर क्लिक करें
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- इसका प्रिंटआउट निकाल लें