scriptये है ‘3 Idiots’ फिल्म वाला स्कूल, 20 साल बाद मिला CBSE से मान्यता, जानिए रैंचो के स्कूल की रियल स्टोरी | movie 3 Idiots ladakh school got CBSE recognition after 20 years know the real story of Ranchos school | Patrika News
शिक्षा

ये है ‘3 Idiots’ फिल्म वाला स्कूल, 20 साल बाद मिला CBSE से मान्यता, जानिए रैंचो के स्कूल की रियल स्टोरी

3 Idiots Ladakh School: स्कूल की प्रिंसिपल मिंगुर एंगमो ने जानकारी दी कि वर्षों की कठिनाइयों के बाद उन्हें आखिरकार सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। उन्होंने बताया कि भले ही स्कूल के पास अच्छा बुनियादी ढांचा और बेहतरीन शैक्षणिक परिणाम थे।

भारतApr 28, 2025 / 04:36 pm

Anurag Animesh

3 Idiots Rancho School Got CBSE Affiliation

3 Idiots Rancho School Got CBSE Affiliation

3 Idiots Rancho School Got CBSE Affiliation: साल 2009 में एक फिल्म आई थी, ‘3 Idiots’, इस फिल्म को सिर्फ इस वक्त नहीं बल्कि आज भी कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। 3 Idiots फिल्म में आमिर खान ने “रैंचो” का किरदार निभाया था। जो किताबी कीड़ा कम और प्रैक्टिकल ज्यादा था। उसी फिल्म में लद्दाख के एक स्कूल का सीन दिखाया गया था। जो काफी पॉपुलर हुआ था। अब उस स्कूल को लेकर एक खबर सामने आ रही है। लद्दाख के रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल, जिसे फिल्म ‘3 इडियट्स’ में ‘रांचो स्कूल’ के रूप में लोकप्रियता मिली थी, को अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता प्राप्त हो गई है। इस स्कूल की स्थापना लगभग 24 सालपहले हुई थी, लेकिन अब तक यह जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) से संबद्ध था। लेकिन इस स्कूल को अब CBSE की मान्यता मिल गई है।

संबंधित खबरें

3 idiots laddak school

3 Idiots School: स्कूल की प्रिंसिपल ने क्या कहा?


स्कूल की प्रिंसिपल मिंगुर एंगमो ने जानकारी दी कि वर्षों की कठिनाइयों के बाद उन्हें आखिरकार सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। उन्होंने बताया कि भले ही स्कूल के पास अच्छा बुनियादी ढांचा और बेहतरीन शैक्षणिक परिणाम थे, लेकिन JKBOSE से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना आसान नहीं था। अब इस मान्यता के साथ स्कूल एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र पहली बार CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी भी स्कूल को राज्य बोर्ड से NOC लेना अनिवार्य होता है। अब जब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो स्कूल कक्षा 11वीं और 12वीं तक विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। योजना के अनुसार, 2028 तक सीनियर सेकेंडरी स्तर की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को सीबीएसई के कोर्स के अनुरूप ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है।
rancho school

3 Idiots Ladakh School: प्रसिद्ध विद्वान के नाम पर है ये स्कूल


ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल का नाम प्रसिद्ध विद्वान मिफाम पेमा कार्पो के सम्मान में रखा गया था। फिल्म ‘3 इडियट्स’ के एक प्रसिद्ध दृश्य में यह स्कूल नजर आया था, जिसमें एक पात्र “चतुर” को दीवार पर पेशाब करने की कोशिश करते समय करंट का झटका लगता है। बाद में, 2018 में, स्कूल प्रशासन ने की जगह बदल दी थी, ताकि छात्र बिना किसी विघ्न के अध्ययन कर सकें।

Hindi News / Education News / ये है ‘3 Idiots’ फिल्म वाला स्कूल, 20 साल बाद मिला CBSE से मान्यता, जानिए रैंचो के स्कूल की रियल स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो