KVS में सबसे ज्यादा पद खाली
जयंत चौधरी ने बताया कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 7,765 शिक्षक पद अभी खाली हैं। वहीं, नवोदय विद्यालयों में 4,323 टीचिंग पोस्ट खाली हैं। इसके अलावा NCERT में ग्रुप A के 143 पद और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) में 60 पदों पर भी कोई नियुक्ति नहीं हुई है। क्यों खाली हैं ये पद?
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि इन पदों के खाली होने की कई वजहें हैं।
- नए स्कूलों का खुलना
- पुराने शिक्षकों का रिटायर होना
- नौकरी छोड़ना
- प्रमोशन और ट्रांसफर
इन सभी कारणों से समय-समय पर पद खाली हो जाते हैं और जब तक नई नियुक्ति नहीं होती तब तक ये पद खाली ही रहते हैं।
भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
यह सवाल हर उस उम्मीदवार के मन में है जो सरकारी शिक्षक बनना चाहता है। इस पर जयंत चौधरी ने साफ किया कि सरकार इन पदों को भरने के लिए लगातार काम कर रही है। जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक कॉन्ट्रैक्ट (अस्थायी) आधार पर भर्तियां की जा रही हैं। इसका मतलब यह है कि आने वाले महीनों में KVS और NVS की ओर से नई भर्तियों की अधिसूचना (Notification) जारी की जा सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से संबंधित वेबसाइट्स चेक करते रहें।
KVS और NVS में कितनी मिलती है सैलरी?
- अगर बात करें सैलरी की तो केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय दोनों में ही शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलता है।
- PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) को लगभग 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलती है।
- वेतन का निर्धारण शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाता है।
देशभर के केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12,000 से भी ज्यादा शिक्षक पद खाली हैं। सरकार इन्हें भरने की प्रक्रिया में जुटी है। यदि आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह समय तैयारी शुरू करने का सबसे सही मौका है। जल्द ही इन भर्तियों से जुड़ी जानकारी जारी होने की उम्मीद है।