scriptIIT में एडमिशन के लिए JEE टॉपर्स के पसंदीदा कॉलेज की लिस्ट, जानें कितने छात्र लेते हैं एडमिशन | JEE advanced 2025 toppers first choice for admission in IIT how many students take admission iit delhi iit bombay | Patrika News
शिक्षा

IIT में एडमिशन के लिए JEE टॉपर्स के पसंदीदा कॉलेज की लिस्ट, जानें कितने छात्र लेते हैं एडमिशन

JEE advanced 2025: रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से IIT Bombay छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है। आइए जानते हैं टॉप तीन में कौन-कौन से IIT शामिल हैं।

भारतAug 30, 2025 / 04:10 pm

Anamika v

JEE Advanced 2025 toppers choice, IIT Bombay vs IIT Delhi admission, Top rankers IIT preference 2025, JEE Advanced 2025 counselling, IIT admission stats 2025,

टॉपर्स की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे। (Image Source: AI)

Top rankers IIT preference: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के मन में सावल आता है कि कौन सा IIT कॉलेज बस्ट है और किस ब्रांच में ज्यादा स्कोप है। हर साल, जेईई टॉपर्स इस कॉलेज में भारी मात्रा में एडमिशन लेते हैं, जिससे ये साफ होता है कि कौन सा IIT और कौन सा ब्रांच बेस्ट हैं। रिसर्च के अनुसार, पिछले कई वर्षों से IIT Bombay टॉपर्स की पहली पसंद बना हुआ है। हर सल इस कॉलेज में कई छात्र अनेक सपनों के साथ एडमिशन लेते हैं।

संबंधित खबरें

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

जोएसएए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, टॉप 100 जेईई एडवांस्ड 2025 रैंकर्स में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को चुनते हैं। ये आंकड़ा 2023 में 67 और 2024 में 72 से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर छात्रों ने Computer Science Engineering (CSE) ब्रांच के लिए आवेदन किया।
IITIIT BombayIIT DelhiIIT Madras
2025 73196
2024 72 232

आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

आईआईटी दिल्ली दूसरे स्थान पर छात्रों की पसंद बना हुआ है। 2025 में टॉप100 में से 19 छात्रों ने आईआईटी दिल्ली को चुना है। हालांकि, 2024 में संस्थान को चुनने वाले 23 और 2023 में 22 थे।

आईआईटी मद्रास (IIT Madras)

आईआईटी मद्रास एक दूर की तीसरी पसंद बनी हुई है, जो हर साल शीर्ष 100 में दो से आठ छात्रों को आकर्षित करती है।

Hindi News / Education News / IIT में एडमिशन के लिए JEE टॉपर्स के पसंदीदा कॉलेज की लिस्ट, जानें कितने छात्र लेते हैं एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो