Indian Navy Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो हर ब्रांच के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। पायलट, एटीसी और अन्य टेक्निकल ब्रांच के लिए BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं लॉजिस्टिक्स के लिए MBA, BSc, BCom या IT में ग्रेजुएशन जरूरी है। भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
Indian Navy Bharti: चयन प्रक्रिया और सैलरी
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा। चयनित हुए उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के तौर पर भर्ती मिलेगी और लगभग 1,10,000 रुपये महीना सैलरी मिल सकती है साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
Indian Navy Recruitment 2025: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग, एजुकेशन और लॉ जैसी ब्रांच शामिल हैं।
एग्जीक्यूटिव ब्रांच 57
पायलट 24
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) 20
इंजीनियरिंग ब्रांच 36
इलेक्ट्रिकल ब्रांच 40
लॉजिस्टिक्स 10
लॉ 2
Indian Navy Required Documents: इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
BE,B.TECH सेमेस्टर के सर्टिफिकेट या मार्कशीट
10th परीक्षा के सर्टिफिकेट
12th परीक्षा के सर्टिफिकेट
NCC सर्टिफिकेट(यदि लागू)
फोटोग्राफ
कई अन्य जरुरी सर्टिफिकेट, जो अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग है।