IIT Bombay: AI संबंधी टेक्नोलॉजी सिखाया जाएगा
संस्थान के अनुसार, तीन दिन का यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम उम्मीदवारों को ChatGPT, Claude, Gemini, Co-Pilot, DALLE, Perplexity, Flux1, Grok और Notebook LM जैसे टूल्स के साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देगा। इसमें लाइव डेमो, एक्सरसाइज और केस स्टडीज के जरिए सीखने का अवसर मिलेगा। कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उम्मीदवार अच्छे से टेक्नोलॉजी को समझ सकता है।
IIT Bombay: छात्रों की सीखने की आदतों पर सर्वे
IIT Bombay ने एक सर्वे भी किया। जिसमें पढ़ाई की आदतों पर डेटा इकठ्ठा किया गया है। इस रिपोर्ट का नाम “सीनियर सर्वे 2025” रखा गया। इस रिपोर्ट को संस्थान की आधिकारिक छात्र मीडिया बॉडी Insight ने जारी किया। सर्वे में शामिल 282 छात्रों को शामिल किया गया था। इसमें से 272 ने बताया कि वे नई स्किल्स किस तरह सीखते हैं। इनमें से 118 छात्रों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Coursera) को चुना। वहीं 65 छात्रों ने ChatGPT का इस्तेमाल बताया। जबकि केवल 9 छात्रों ने लाइब्रेरी बुक्स को अपना जवाब बताया।