script10वीं पास IIT वालों के लिए सीधी भर्ती का मौका, GRSE में दो साल की ट्रेनिंग के बाद स्थायी नौकरी | GRSE Recruitment 2025 Apply for 52 Posts for 10th Pass with ITI Direct Job After 2 Year Training | Patrika News
शिक्षा

10वीं पास IIT वालों के लिए सीधी भर्ती का मौका, GRSE में दो साल की ट्रेनिंग के बाद स्थायी नौकरी

GRSE Recruitment 2025: डिफेंस सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी GRSE ने 10वीं पास और ITI धारकों के लिए 52 तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को दो साल की ट्रेनिंग के बाद स्थायी नौकरी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 4 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतJul 05, 2025 / 05:56 pm

Rahul Yadav

GRSE Recruitment 2025 Apply Online, grse recruitment 2025 apply online last date, grse recruitment 2025 qualification, grse apprentice apply online, grse salary per month, grse recruitment 2025 notification pdf

GRSE Recruitment 2025 (AI Generated Image)

GRSE Recruitment 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और डिफेंस सेक्टर में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार अवसर है। देश की प्रतिष्ठित शिपबिल्डिंग कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने 2025 में जर्नीमैन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 52 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी।

आवेदन की तारीखें (GRSE Recruitment 2025 Apply Online)

इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 5 जुलाई 2025 से हो चुकी है और 4 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन-कौन से पद हैं शामिल?

इस भर्ती अभियान में कई तकनीकी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
फिटर: 10 पद

डीजल मैकेनिक: 5 पद

इलेक्ट्रीशियन

क्रेन ऑपरेटर

पाइप फिटर

रिगर

स्ट्रक्चरल फिटर

हर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NTC/NAC) भी अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कुछ पदों (जैसे क्रेन ऑपरेटर, रिगर, ड्राइवर आदि) के लिए फिजिकल टेस्ट (PET) भी होगा।

लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें से 80 अंक तकनीकी विषयों और 20 अंक सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग से संबंधित होंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पीरियड में दो वर्षों तक स्टाइपेंड मिलेगा।

पहले वर्ष: 24,000 रुपये प्रति माह

दूसरे वर्ष: 26,000 रुपये प्रति माह

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को Semi-Skilled ग्रेड (SSK) में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार GRSE की आधिकारिक वेबसाइट www.grse.in या jobapply.in/grse2025 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेज 11 अगस्त 2025 तक निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य है।

Hindi News / Education News / 10वीं पास IIT वालों के लिए सीधी भर्ती का मौका, GRSE में दो साल की ट्रेनिंग के बाद स्थायी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो