scriptCSIR UGC NET 2025 की फाइनल आंसर की जारी, यहां ऐसे करें डाउनलोड | CSIR NET Final Answer Key 2025 Released Ahead of Results Know How to Download | Patrika News
शिक्षा

CSIR UGC NET 2025 की फाइनल आंसर की जारी, यहां ऐसे करें डाउनलोड

CSIR NET Final Answer Key 2025 जारी, उम्मीदवार बिना लॉगिन किए csirnet.nta.ac.in से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

भारतAug 20, 2025 / 01:30 pm

Rahul Yadav

CSIR NET Final Answer Key 2025

CSIR NET Final Answer Key 2025 (Image: Freepik)

CSIR NET Final Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि फाइनल आंसर की देखने के लिए किसी भी लॉगिन डिटेल की आवश्यकता नहीं है।

कब आएगा CSIR UGC NET 2025 Result?

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित होने की उम्मीद है। एनटीए ने साफ किया है कि परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

प्रोविजनल आंसर की और आपत्तियां

  • एनटीए ने 3 अगस्त को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।
  • इसके बाद उम्मीदवारों से सवालों पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया।
  • हर प्रश्न पर आपत्ति के लिए निर्धारित शुल्क लिया गया जो नॉन-रिफंडेबल था।
  • विषय विशेषज्ञों ने आपत्तियों की समीक्षा की और जो आपत्तियां सही पाई गईं उन्हें फाइनल आंसर की में शामिल किया गया।

कब हुई थी परीक्षा

सीएसआईआर नेट जुलाई परीक्षा 28 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में देशभर के 1,95,241 उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुई थी।

फाइनल आंसर की ऐसे करें चेक

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे।
  • पीडीएफ को डाउनलोड कर अपने उत्तरों से मिलान करें।

Hindi News / Education News / CSIR UGC NET 2025 की फाइनल आंसर की जारी, यहां ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो