scriptCSBC Bihar Police Constable Admit Card आज रात से कर पाएंगे डाउनलोड, जान लें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस | CSBC Bihar Police Constable Admit Card will be able to download from today know the step-by-step process csbc.bihar.gov.in | Patrika News
शिक्षा

CSBC Bihar Police Constable Admit Card आज रात से कर पाएंगे डाउनलोड, जान लें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

CSBC: उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, या जन्म तिथि के माध्यम से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

पटनाJul 08, 2025 / 10:00 am

Anurag Animesh

Bihar Police Constable Admit Card

Bihar Police Constable Admit Card

Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होकर 3 अगस्त 2025 तक कुल छह चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 8 जुलाई की रात 12 बजे(आधिकारिक तारीख 9 जुलाई) से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, या जन्म तिथि के माध्यम से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि आज केवल 16 जुलाई को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे।

एडमिट कार्ड रिलीज का टाइम टेबल

परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
16 जुलाई9 जुलाई
20 जुलाई13 जुलाई
23 जुलाई16 जुलाई
27 जुलाई20 जुलाई
30 जुलाई23 जुलाई
03 अगस्त27 जुलाई
परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी रहेगी। राज्य भर के 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा चरण में लगभग 2.5 से 3 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।

CSBC Bihar Police Constable Admit Card: डुप्लीकेट एडमिट कार्ड लेने की सुविधा

यदि कोई उम्मीदवार किसी कारणवश ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह नीचे दी गई तारीखों पर पटना स्थित केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कार्यालय, बैली रोड, सचिवालय हॉल्ट के पास से डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है।
परीक्षा तिथिडुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथि
16 जुलाई14 जुलाई
20 जुलाई18 जुलाई
23 जुलाई21 जुलाई
27 जुलाई25 जुलाई
30 जुलाई28 जुलाई
03 अगस्त01 अगस्त

Hindi News / Education News / CSBC Bihar Police Constable Admit Card आज रात से कर पाएंगे डाउनलोड, जान लें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो