scriptDSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जानकारी | DSSSB Vacancy 2025 Applications for 2119 posts including jail warder, PGT in Delhi start from today DSSSB Recruitment dsssbonline.nic.in | Patrika News
शिक्षा

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जानकारी

DSSSB Recruitment: भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं एससी, एसटी…

नई दिल्लीJul 08, 2025 / 10:33 am

Anurag Animesh

DSSSB Vacancy 2025

DSSSB Vacancy 2025(Image-Freepik)

DSSSB Vacancy 2025: नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में कुल 2119 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें प्रमुख रूप से जेल वार्डर और पीजीटी टीचर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक पोर्टल dsssbonline.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। सबसे ज्यादा पद जेल वार्डर (पुरुष) के लिए हैं। कुल 1676 रिक्तियों में से 892 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 558 ओबीसी, 312 एससी, 148 एसटी और 209 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए निर्धारित हैं।

संबंधित खबरें

DSSSB Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरुरी योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास (किसी भी विषय से)
आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

शारीरिक मापदंड
लंबाई न्यूनतम 170 सेमी
सीना बिना फुलाव 81 सेमी, फुलाव के साथ 85 सेमी (5 सेमी फुलाव जरूरी)
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट
दौड़: 1600 मीटर 6 मिनट में पूरी करनी होगी
लंबी कूद: 13 फीट
ऊंची कूद: 3.9 फीट
वेतनमान: 21,700 से 69,100 रुपये (लेवल-3)

DSSSB: अन्य पदों डिटेल और जरुरी योग्यताएं

मलेरिया इंस्पेक्टर: मैट्रिक, डिप्लोमा और 3 वर्ष का अनुभव | पद: 37
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट: मैट्रिक के साथ संबंधित कोर्स और 2 वर्ष का अनुभव | पद: 8
पीजीटी (इंजीनियरिंग ग्राफिक्स): इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में डिग्री, पद: 7
पीजीटी (अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि आदि): पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड या समकक्ष
अंग्रेजी (पुरुष): 64
अंग्रेजी (महिला): 29
संस्कृत (पुरुष): 6
संस्कृत (महिला): 19
हॉर्टिकल्चर (पुरुष): 1
एग्रीकल्चर (पुरुष): 5
डोमेस्टिक साइंस टीचर: गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन और बी.एड | पद: 26
सहायक (ऑपरेशन थियेटर आदि): 12वीं के साथ संबंधित कोर्स | पद: 120
तकनीशियन (ऑपरेशन थियेटर आदि): 12वीं, कोर्स और 5 वर्ष का अनुभव | पद: 70
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद): मैट्रिक के साथ दो साल का प्रशिक्षण | पद: 19
प्रयोगशाला तकनीशियन: बीएससी और दो वर्ष का अनुभव | पद: 30
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन/सूक्ष्म जीव विज्ञान): पीजी या ग्रेजुएशन डिग्री और अनुभव | पद: 2

DSSSB Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Hindi News / Education News / DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो