BPSC TRE 4.0: कितने पदों के लिए होगी भर्ती
इन रिक्तियों में से 25 हजार पद कक्षा 9 से 12 तक के लिए होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी रिक्तियां प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए होंगी। शिक्षा विभाग ने रिक्तियों की गिनती पूरी कर ली है और जल्द ही इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री का भी बयान आया था कि भर्ती जल्द निकाली जा सकती है।
दो चरणों में पहले ही 2.68 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली
BPSC के पहले दो चरणों में अब तक कुल 2 लाख 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। तीसरे चरण की प्रक्रिया अभी चल रही है, जिसके तहत 31 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग के लिए जिलों का चयन करना है।
BPSC: चुनाव से पहले प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य
राज्य सरकार का लक्ष्य है और राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा भी है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव से पहले BPSC TRE 4.0 प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब तक की स्थिति देखते हुए इस बात के अनुमान कम है कि चुनाव से पहले यह प्रक्रिया समाप्त हो पाएगी। जितनी जल्दी नोटिफिकेशन जारी होगी, उतनी जल्दी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो पाएगी।