Bihar Jeevika Recruitment 2025: बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी (BRLPS) ने जीविका भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जिसकी अंतिम तिथि कल 18 अगस्त 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर समय रहते आवेदन पूरा कर लें।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2747 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदवार रिक्तियों के विवरण के लिए टेबल देखें।
पद का नाम
कुल रिक्तियां
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर
73
जीविकोपार्जन विशेषज्ञ (Livelihood Specialist)
235
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर
1177
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव
534
एरिया कोऑर्डिनेटर
374
अकाउंटेंट (जिला/ब्लॉक स्तर)
167
ऑफिस असिस्टेंट (जिला/ब्लॉक स्तर)
187
कुल पद
2747
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक (Bachelor’s) या परास्नातक (Postgraduate) डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और अन्य आवश्यक चरण शामिल होंगे।
कितना है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। कैटेगेरी वाइज शुल्क के लिए टेबल देखें।
कैटेगेरी
आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (UR/BC/EBC/EWS)