scriptBank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक में मैनेजीरियल पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया, जानें डिटेल्स | Bank Of Baroda Recruitment 2025 Recruitment for managerial posts in bob Vacancy Bank of Baroda | Patrika News
शिक्षा

Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक में मैनेजीरियल पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया, जानें डिटेल्स

BOB Vacancy: आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।

भारतJul 24, 2025 / 03:57 pm

Anurag Animesh

Bank Of Baroda Recruitment 2025

Bank Of Baroda Recruitment 2025 (Image-Freepik)

Bank Of Baroda Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्नसरकारी बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank Of Baroda) ने मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें।

संबंधित खबरें

Bank Of Baroda Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो भर्ती परीक्षा के सेक्शन 1, 2 और 3 केवल क्वालिफाइंग नेचर के होंगे। यानी इन सेक्शनों में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। हालांकि, इन सेक्शनों में न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरूरी होगा। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40% अंक, जबकि आरक्षित श्रेणियों (SC, ST, OBC आदि) के लिए 35% अंक आवश्यक हैं। आवेदन के लिए सभी पदों के लिए जरुरी योग्यता अलग-अलग है। जिसे नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।

BOB Vacancy: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं
अन्य श्रेणियां (SC, ST, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवार) को 175 रुपया का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

Bank Of Baroda Bharti: इन पदों पर होगी भर्ती


मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 7 पद
सीनियर मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 6 पद
फायर सेफ्ट ऑफिसर: 14 पद
मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
सीनियर मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
चीफ मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 2 पद
मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद
सीनियर मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद

Hindi News / Education News / Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक में मैनेजीरियल पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी भी मिलेगी बढ़िया, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो