scriptआज आबकारी आरक्षक के लिए बड़ी परीक्षा, 25,496 अभ्यर्थी 70 केंद्रों पर होंगे शामिल… | Today is a big exam for excise constable | Patrika News
दुर्ग

आज आबकारी आरक्षक के लिए बड़ी परीक्षा, 25,496 अभ्यर्थी 70 केंद्रों पर होंगे शामिल…

CG Govt Exam 2025: दुर्ग जिले में व्यवसायिक परीक्षा मंडली (व्यापमं) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में जिले के 25 हजार 496 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दुर्गJul 26, 2025 / 11:08 am

Shradha Jaiswal

आज आबकारी आरक्षक के लिए बड़ी परीक्षा(photo-unsplash)

आज आबकारी आरक्षक के लिए बड़ी परीक्षा(photo-unsplash)

CG Govt Exam 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में व्यवसायिक परीक्षा मंडली (व्यापमं) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में जिले के 25 हजार 496 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को साढ़े 10 बजे तक केंद्र में पहुंचना होगा। साढ़े 10 बजे के बाद केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

CG Govt Exam 2025: 25 हजार 496 देंगे परीक्षा

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने परीक्षा के लिए व्यापमं द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) द्वारा जैमर लगाया जाएगा।
इसके साथ एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर तथा मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) फ्रिस्किंग की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी फ्रिस्किंग के लिए लगाई जाएगी।

CG Govt Exam 2025: दो घंटा पहले पहुंचने की सलाह

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए व्यापमं द्वारा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें परेशानी से बचने परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व केन्द्र में पहुंचे कहा गया है। जिससे उनका फ्रिस्किंग व सत्यापन किया जा सके।

आधी बांह वाले कपड़े पहनने पर ही प्रवेश

व्यापक के निर्देशों के मुताबिक हल्के रंग के आधी बाह वाले कपड़े व फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आने वालों को ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना वर्जित है। धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

Hindi News / Durg / आज आबकारी आरक्षक के लिए बड़ी परीक्षा, 25,496 अभ्यर्थी 70 केंद्रों पर होंगे शामिल…

ट्रेंडिंग वीडियो