scriptGood News : वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती का आज से पंजीकरण शुरू, Last Date है करीब, देर न करें | Good News Air Force Agniveer vayu Recruitment Registration starts today last date is near do not delay | Patrika News
डूंगरपुर

Good News : वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती का आज से पंजीकरण शुरू, Last Date है करीब, देर न करें

Good News : वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती का पंजीकरण आज यानि 11 जुलाई से शुरू हो गया है। देरी न करें फटाफट आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 31 जुलाई है।

डूंगरपुरJul 11, 2025 / 12:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Air Force Agniveer vayu Recruitment Registration starts today last date is near do not delay

फाइल फोटो पत्रिका

Good News : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती इंटेक 02/2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो रही है। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उमीदवार 31 जुलाई तक https:// agnipathvayu. cdac. in वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई से 2 जनवरी 2009 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हो।

संबंधित खबरें

Agniveer vayu Recruitment : शैक्षणिक योग्यता क्या है, जानें

शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास विज्ञान संकाय से 12वीं परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेज़ी विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। कला या वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ, अंग्रेजी में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।

Agniveer vayu Recruitment : चयन प्रक्रिया

वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा।

Agniveer vayu Recruitment : आवदेन की फीस

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

Hindi News / Dungarpur / Good News : वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती का आज से पंजीकरण शुरू, Last Date है करीब, देर न करें

ट्रेंडिंग वीडियो