वहीं, पुलिस ने अंदर बैठे युवक की तलाशी ली, तो युवक के कपड़ों से ब्राउन शुगर मिली। इस पर पुलिस ने फरासवाड़ा डूंगरपुर निवासी साकिर पुत्र इश्तियाक खान व राजपुर डूंगरपुर निवासी जयश्री पुत्री मोहनलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से लगभग 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। इसका दाम पुलिस ने 75 लाख रुपए आंका है।
यूं करते थे तस्करी
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह पुलिस की नजर से बचने के लिए महिला को हमेशा अपने साथ रखता था। इससे पुलिस उसपर शक नही करे और कार की तलाशी नही ले। आरोपी साकिर पर कोतवाली थाने में एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। कार्रवाइ में एएसआई गजेंद्रसिंह, हेडकांस्टेबल नारायणनाथ, बंशीलाल, कांस्टेबल पुष्पेंद्रसिंह, माधव सिंह, महेश, सार्थक, रविंद्र, चुन्नीलाल, लोकेंद्रसिंह, भायचंद्र, रमणलाल व लक्ष्मी शामिल थी।